Muzaffarnagar Video: मुजफ्फरनगर के नामी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल के सामने रख दी ये मांग
Sep 14, 2024, 17:19 PM IST
Muzaffarnagar Video/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डीएवी डिग्री कॉलेज में स्वामी दयानन्द की प्रतिमा खंड़ित होने और साफ-सफाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रिंसिपल को घेरते हुए जमकर हंगामा किया. मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र बेहद नाराज हैं और उनकी ये नाराज़गी कॉलेज परिसर में गंदगी को लेकर है. इसके अलावा छात्रों ने स्वामी दयानंद की प्रतिमा के खंड़ित होने के साथ साथ खराब पर कूलर-पंखे और वाटर कूलर का मुद्दा भी उठाया. छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. छात्र नेता दीपांकर गौतम का कहना है कि प्रिंसिपल ने 15 दिन का समय मांगा है. उन्होंने 15 दिन के अंदर सभी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया है. देखें वीडियो.