Muzaffarnagar Video: हिस्ट्रीशीटर के हाथ में राइफल, दबंगई के साथ करता दिखा डांस
Oct 18, 2024, 21:55 PM IST
Muzaffarnagar Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है. जहां एक हिस्ट्रीशीटर दिन-दहाड़े हाथ मं राइफल लहराता दिखाई दे रहा है. मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यालय उद्घाटन के वक़्त हिस्ट्रीशीटर अहसान ने खूब राइफल लहराई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. यहां तक कि राइफल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए महिलाएं तक पीछे नहीं दिखीं. आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर अहसान पर गौकशी समेत विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की युवा विंग का ज़िला उपाध्यक्ष है. छपार थाना इलाके के रामपुर तिराहा पर करीब 3-4 दिन पहले हुआ था कार्यालय का उद्घाटन. देखें वीडियो.