Muzaffaranagar Video: अंगुली उखाड़ो, आंख फोड़ दो, और मार दो गोली - मुजफ्फरनगर से हैरान करने वाला Video वायरल
Sep 29, 2024, 18:46 PM IST
Muzaffarnagar Video/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां कलक्ट्रेट ऑफिस में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने भरे मंच से कश्यप समाज के लोगों को गोली मारने, हाथ तोड़ने और आंख फोड़ने के लिए खूब उकसाया. वीडियो में सुना जा सकता है कि किस प्रकार युवक ने लोगों को उकसाया है. भाषण में बोलते हुए उस युवक ने कश्यप समाज को उकसाते हुए कहा कि उठो, जागो, घर से निकलो शेरों. जो आपकी तरफ अंगूली उठाए उसे उखाड़कर हाथ में दे दो. जो आंख उठाए उसे फोड़ दो और सीधी गोली मार दो. देखें वीडियो.