Muzaffarnagar candle march: मुस्लिम युवाओं ने निकाली कैंडल मार्च, सरकार से लगाई न्याय की गुहार
कोलकता में हुई रेजिडेंस महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या वाले मामले में देश भर में उबाल देखा जा रहा है, जिसके चलते यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव नरा में भी मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखा और सैकड़ों युवा सड़को पर उतरकर कैंडल मार्च निकालते दिखे. युवाओं ने सरकार से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा यानी की फांसी देने की मांग की है.