Muzaffarnagar Teacher Protest: पहले कहासुनी फिर मार दी गोली, टीचर के मर्डर सड़क पर बवाल; जानें बौखलाए सिपाही का कारनामा
Muzaffarnagar Teacher Protest: यूपी के मुजफ्फरनगर में तंबाकू देने से इनकार करने पर टीचर की हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि सिपाही ने टीचर को गोलियों से भून दिया. सरकारी कार्बाइन से टीचर पर गोलियां बरसाईं. अब इस मामले में सैकड़ों शिक्षक सड़क पर उतर गए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे. वीडियो देखें