Muzaffarnagar News: 10 हजार दिन से धरने पर बैठा है शामली का ये शख्स, सरकारें आईं और गईं, नहीं मिला इंसाफ
Muzaffarnagar 10 Thousand Days Dharna News: विश्व में धरने के इतिहास में एक नया अध्याय दर्ज हो गया है, भूमाफिया से सार्वजनिक जमीन को मुक्त कराने के लिए 26 फरवरी 1996 से शुरू हुए मास्टर विजय सिंह के धरने को 10 हजार दिन हो गए हैं. मास्टर विजय सिंह का दावा है कि उनके धरने को 27 साल 5 महीने और 27 दिन हो गए हैं. इतना ही नहीं मास्टर विजय सिंह का धरना एशिया बुक, इण्डिया बुक समेत कई रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.