Muzaffarnagar Video: ककरौली में पुलिस ने वोटरों को खदेड़ा, वोट डालने से रोकने के आरोप के बाद बवाल
Muzaffarnagar Video: मुजफ्फरनगर के ककरौली स्थित किसान इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोटर्स ने जमकर हंगामा किया. मतदाताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है. बूथ नंबर 178 और 179 पर विशेष रूप से गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि मतदान केंद्र पर उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया. जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने केंद्र के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की.