जब छोटी-सी बात पर महिलाओं में छिड़ गया `महासंग्राम`
Feb 02, 2023, 12:18 PM IST
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड इलाके में कुछ महिलाओं में आपसी कहा सुनी को लेकर बात इतनी बढ़ गई तो महिलाओं में मारपीट की नौबत आ गई. महिलाओं में गुत्थमगुत्था हो गई, जिसको किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.