भैंस से लेकर बकरी तक करेगी कैटवॉक, यूपी में सजेगा अनोखा पशु मेला
Mar 30, 2023, 21:56 PM IST
Muzzafarnagar cattle Fair: मुजफ्फरनगर में पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 1200 उच्चनस्लीय प्रमाणित पशुओं के साथ ही करीब 50 हजार किसान जुटेंगे. वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 लाख व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ढाई लाख रुपये की नकद धनराशि मिलेगी