पानी में पैरों पर मटक मटक कर चलते दिखाई दी मछली, रहस्यमयी समुद्री जीव का वीडियो वायरल
May 05, 2023, 13:00 PM IST
अगर पानी में आपको कोई मछली पैरों पर चलते दिखाई दे तो कैसा लगेगा. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें समुद्र में रहस्यमयी मछली पैरों पर चलती दिखाई दी. मछली का ये वीडियो वायरल हो रहा है.