Video: सावन के पहले ही दिन, नाग-नागिन के जोड़े का दिखा प्यार, लोग जोड़ने लगे हाथ
Jul 04, 2023, 17:45 PM IST
जहां एक तरफ सावन महीने के आगमन को लेकर सभी जगह भगवान शिव की आराधना शुरू हो गई है, तो वहीं इस पवन दिन पर जगह-जगह शिवालयों में पूजन अर्चन बड़े पैमाने पर हो रही है, इसी कड़ी में आज आरा में एक चौंकाने वाला दृश्य सबके सामने आया ,आरा के धोबीघाटवा मोड़ के पास सड़क के किनारे एक झाड़ी में नाग और नागिन का जोड़ा अठखेलिया करता नजर आया. जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली वहां काफी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर अपने अपने मोबाइल में इस दार्शनिक वीडियो को कैद करने लगे.देखिए आप भी ये वीडियो..