Video: नैनीताल में दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट, विदाई के पहले देश की चिंता बूथ तक खींच लाई
Nainital Udhamsingh Nagar Loksabha Election 2024: नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र (Uttarakhand Voting Video) पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे. दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई. दुल्हन ने बताया कि देर रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है, लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है, दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि दैलिया गाँव से पली बढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है, जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और देर रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है.