कूनो में `आशा` ने दिया तीन नन्ने शावकों को जन्म, क्यूटनेस देख हो जाएंगे फिदा
Namibian Cheetah Cubs: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता 'आशा' ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इन नन्हे शावकों का वीडियो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.