हाथरस वाले भोले बाबा कभी पैर नहीं छुआते, मोबाइल-सोशल अकाउंट नहीं, वकील का वीडियो सामने आया
सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि बाबा न कई मोबाइल रखते हैं. न कोई उनकी पत्रिका है और न ही सोशल मीडिया अकाउंट है. हाथरस केस के वकील डॉ. एपी सिंह को बनाया वकील.एपी सिंह ने कहा, भगदड़ से पहले चले गए थे भोले बाबा. कहा, न्यायिक और कानूनी जांच में पूरा सहयोग करेंगे. सेवादार भी पूरी तरह सहयोग करेंगे हाथरस हादसे में. नारायण साकार हरि में पैर छूने की कोई प्रथा नहीं. कोई मोबाइल नहीं रखते, यूट्यूब या सोशल अकाउंट नहीं