National Emblem of India: PM मोदी ने किया नए संसद भवन में अशोक स्तंभ का अनावरण, जानिए नए अशोक स्तंभ की खासियत..
Jul 11, 2022, 16:40 PM IST
National Emblem of India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय चिह्न का अनावरण किया. कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के अनावरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहें .कांस्य से बना यह राष्ट्रीय प्रतीक वजन में 9500 किलो और ऊंचाई में 6.5 मीटर ऊंचा है. राष्ट्रीय प्रतीक को सपोर्ट देने के लिए 6500 किलो का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर भी बनाया गया है.नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा स्केच और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है. नई संसद के निर्माण में शामिल कार्यकर्ताओं से PM मोदी ने बातचीत भी की. देखिए ये खास वीडियो...