National Doctors Day 2022: जानें डॉक्टर्स डे का इतिहास, क्या है इस दिन का महत्व
Jul 01, 2022, 06:35 AM IST
भारत में एक जुलाई का दिन डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन समाज में डॉक्टर्स के महत्वपूर्ण योगदान को याद रखने के लिए मनाया जाता है. एक जुलाई को देश के महान डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय की पुण्यतिथि होती है. केंद्र सरकार ने पहली बार वर्ष 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया था. डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय महान चिकित्सक होने के साथ -साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे. डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ. वे विद्यार्थी जीवन से ही मेधावी छात्र थे. अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद रॉय ने उच्च शिक्षा इंग्लैंड से पूरी की. आजादी की लड़ाई के दौरान वह असहयोग आंदोलन का हिस्सा बने और महात्मा गांधी के कहने पर ही डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय राजनीति में आए थे.