Republic Day: पिंगली वेंकैया से पहले भी कइयों ने बनाए थे भारत के ध्वज, जानें आजादी से पहले कैसा दिखता था झंडा..
Jan 22, 2023, 16:35 PM IST
Republic Day: भारत के राष्ट्रीय झंडे को इसके मौजूदा स्वरूप में 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था, जो 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता के कुछ ही दिन पहले की गई थी. इसे 15 अगस्त 1947 और 26 जनवरी 1950 के बीच भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया और इसके पश्चात भारतीय गणतंत्र ने इसे अपनाया. लेकिन जिस राष्ट्रीय ध्वज को हम आज देख रहे हैं उसका इतिहास बेहद उतार चढ़ाव वाला था. साल 1857 से लेकर 1947 तक देश के ध्वज में कई बार बदलाव किए गए. अब ये बदलाव क्या थे, क्यों हुए कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में इसी बात पर चर्चा होगी....