National Punch Day: ऐसा पंच जिसे मारते, नहीं बल्कि पीते हैं, जानें इसका इतिहास
Sep 20, 2022, 10:02 AM IST
Punch Drink History: नेशनल पंच डे....सुनकर हैरान ना हों... यह कोई फिजिकल टाइप का पंच नहीं है और इससे बचने के लिए आपको डर कर भागने की जरूरत भी नहीं है. बल्कि यह तो एक ऐसा पंच है जिसे बहुत सारे लोग पसंद करते हैं दरअसल यह अल्कोहल की एक वैरायटी है. पंच मतलब 5... यह हिंदुस्तानी शब्द पांच से ही बना है और इसमें पांच सामग्री होती हैं. बेसिकली नंबर एक अल्कोहल, दूसरा नींबू या फिर कोई दूसरा फल, तीसरा चीनी, चौथा पानी और पांचवा चाय आदि.