Navratri 2022: काशी में है मां कालरात्रि का अद्भुत मंदिर, दर्शन मात्र से मिलती है भय से मुक्ति
Apr 08, 2022, 08:09 AM IST
Navratri Video: नवरात्रि के पूरे 9 दिन मां के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज के दिन मां के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि के पूजन का विधान है. सदैव शुभ फल देने के कारण मां कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है. काशी में मां कालरात्रि का अद्भुत मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर में माता के दर्शन मात्र से भय से मुक्ति मिलती है. मां के इस स्वरूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है. मां कालरात्रि की पूजा करने से भक्तों को अग्नि, जल, शत्रु आदि किसी का भी भय नहीं होता. देखें वीडियो..