नवरात्रि में चमत्कार! मां दुर्गा के बजरंगबली स्वरूप में आने का दावा, भक्तों की भीड़ उमड़ी
Mar 22, 2023, 15:09 PM IST
Navratri Chamatkar : नवरात्रि के पहले दिन एक चमत्कारिक घटना का दावा किया गया. दरअसल, बिहार के नवादा जिले में गया रोड स्थित प्राचीन देवी मंदिर (Durga Mandir) में सुबह से लोग मोबाइल लेकर दौड़ पड़े. यहां देवी मां की प्रतिमा बजरंगबली (Hanman Temple) में बदलने का दावा किया गया.भक्तों की भीड़ में मोबाइल में फोटो लेने की होड़ मची रही.