Navratri 2022: मां दुर्गा का शिकार करने आया था शेर, फिर कैसे बन गया उनकी प्रिय सवारी, जानिए कहानी
Sep 30, 2022, 11:37 AM IST
Navratri 2022: हर साल मां दुर्गा कोई ना कोई सवारी पर आती हैं. मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान यानी कि आने और जाने के लिए उनकी सवारी भी अलग अलग होती हैं और सभी का अलग महत्व होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार शेर के अलावा मां दुर्गा 4 सवारियों पर सवार होकर अगर अपने भक्तों के बीच आकर उनपर अपनी कृपा बरसाती है...लेकिन ज्यादातर मूर्तियों में देखा जाता है कि मां दुर्गा शेर पर ही सवार होती हैं. अब सनातन धर्म में बिना किसी मान्यता, कथा, कहानी के कोई रिवाज नहीं होता है. मां दुर्गा की शेर के सवारी के पीछे भी एसी ही मान्यता और कहानी है. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी...