नवरात्रि में कैसा रहेगा साप्ताहिक राशिफल सिंह से वृश्चिक राशि के लिए जानें ज्योतिष टैरो कार्ड से
Mar 21, 2023, 07:54 AM IST
Navratri Rashifal in Hindi : सिंह राशिवालों में किसी तीर्थयात्रा पर जाने का योग बनता है,विद्यार्थियों के लिए अपग्रेड का समय.कन्या राशि के जातकों का परिवार औऱ घर में बहुत अच्छा बैलेंस बना रहेगा.तुला राशि वाले बिजी हो सकते हैं, रिसर्च ट्रेनिंग से जुड़ेंगे. वृश्चिक राशि वाले किसी रिश्ते में तनाव है तो ज्यादा बदलाव आने नहीं वाला.