बिल्डिंग से लटके बुजुर्ग की पलक झपकते जांबाजों ने बचा ली जान, वायरल हो रहा वीडियो
Jun 22, 2023, 19:18 PM IST
आपदा में बचावकर्मियों को यूं ही मसीहा नहीं कहा जाता. वीडियो में एक बिल्डिंग से कूदने को तैयार था एक शख्स.
आपदाकर्मियों को डर था कि पास आने पर वो कूद जाता. लिहाजा पूरी प्लानिंग कर नीचे जाल फेंका गया. जब तक शख्स कुछ समझ पाता जवान सामने पहुंच गए.उसे सुरक्षित नीच उतार लिया गया.