संसद में घुसी नीलम का राज खुला, भाई बोला-कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
संसद के बाहर से अभियुक्त नीलम को पकड़ लिया गया है. इसी बीच नीलम के छोटे भाई का बयान भी सामने आया है. भाई का कहना है कि, हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है. हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है. साथ ही भाई ने बताया नीलम BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET ने पास करा हुआ है. नीलम ने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी नीलम ने भाग लिया था.