Video: यहां समझें NEET EXAM में कैसे हुआ `खेला`, देवघर से 5 आरोपी गिरफ्तार
प्रदीप कुमार राघव Sat, 22 Jun 2024-2:20 pm,
Neet 2024 Paper Leak Case: NEET 2024 Exam पेपर लीक मामले में EOU ने बड़ा एक्शन लिया है. EOU इस मामले में नालंदा पुलिक को संजीब मुखिया की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं. वहीं झारखंड के देवघर से इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि इन पांचों का नीट परीक्षा पेपर को लीक करने में बड़ा हाथ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक हजारी बाग के एक सेंटर से पेपर लीक हुआ था.