NEET Paper Leak Case में `मंत्री` कनेक्शन...देखिए, कौन है घोटाले का नटवरलाल?
NEET Exam Paper Leak मामले में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार के पटना में ‘सरकारी सहयोग’ का सबूत सामने आया है, जो बताता है कि पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में पेपर लीक की पटकथा लिखी गई थी. ये बात सामने आई है कि पटना के NHAI गेस्ट हाउस में छात्रों को रुकवाने और आंसर रटाने वाले सॉल्वर गैंग की पहुंच एक मंत्री तक है. गेस्ट हाउस में छात्रों के ठहरने के लिए कथित तौर पर एक मंत्री ने लेटर लिखा था, जिसका नंबर 440 है. वीडियो देखें