Neha Kakkar के गाने पर Manisha Rani ने किया बेहतरीन डांस, वीडियो देख दंग हो गए लोग
Sep 13, 2023, 15:27 PM IST
Manisha Rani-Tonny Kakkar: मनीषा रानी, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का नया गाना जमना पार यूट्यूब पर 13 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. अब इस गाने पर मनीषा रानी ने नेहा कक्कड़ के साथ रील बनाई है. दोनों का डांस वीडियो फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है.