दूसरी `आयशा` बनने वाली थी संभल की नेहा नाज, Video में बताया क्यों करना चाहती है सुसाइड
Mar 11, 2021, 11:00 AM IST
कुछ समय पहले गुजरात की आयशा ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर ली थी. वीडियो में आयशा ने बताया था कि वह अपने पति और ससुराल वालों से परेशान है और जान देना चाहती है. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के संभल से भी सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर एक वीडियो शेयर किया है और आत्महत्या का जिम्मेदार पति और जेठ को बताया है. आप भी देखें ये वीडियो...