जिमवेयर में पैपराजी ने नेहा शर्मा को किया शूट, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश
Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा जितनी खूबसूरत फिल्मों में नजर आती है उतनी ही खूबसूरत वह फिल्मों के बाहर भी नजर आती हैं. पैपराजी ने जब नेहा शर्मा को उनकी बहन आयशा शर्मा के साथ जिम के बाहर जिम वेयर में स्पॉट किया तो नेहा अपनी अदाओं और मुस्कुराहट से माहौल बना दिया.