Neha Singh Rathore: क्या नेहा राठौर `का बा` करता है पक्षपात, सुनिए जवाब, उन्ही की जुबानी
Neha Singh Rathore on UP Me Ka Ba: नेहा सिंह राठौर जब भी 'यूपी में का- बा' के जरिये सत्तारूढ़ दल बीजेपी से सवाल करती हैं तुरंत ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उसे ट्वीट कर हाईलाइट कर देते हैं. क्या इसके पीछे कोई राजनीति है, ज़ी न्यूज के साथ खास इन्टर्व्यू में नेहा सिंह राठौर ने इस सवाल का जवाब दिया.