Neha Singh Rathor on AAP: नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली में `AAP` की शराब नीति पर गाया व्यंग गीत
Neha Singh Rathore Exclusive interview: पिछले दिनों लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने उनके का बा पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, जिसके बाद नेहा काफी सुर्खियों में आ गईं. ज़ी न्यूज ने इस पूरे मामले पर नेहा सिंह राठौर से बात की. इस दौरान नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर दिल्ली की आप सरकार की शराब नीति पर अपना पुराना गीत गाकर सुनाया.