Neha Singh Rathore: नेहा राठौर ने बताया `यूपी में का बा` पर नोटिस मिलने का पूरा मामला क्या था
प्रदीप कुमार राघव Tue, 07 Mar 2023-5:14 pm,
Neha Singh Rathore on Police Notice: 'यूपी में का बा' को लेकर नेहा सिंह राठौर को पिछले दिनों यूपी पुलिस से नोटिस मिला और उसका उन्होंने जवाब भी दिया. लेकिन ये पूरा मामला क्या था, और नेहा ने जवाब में क्या कहा, उन्होंने खुद ज़ी न्यूज के साथ खास साक्षात्कार में बताया.