Neha Singh Rathore: नेहा राठौर ने बताया, क्या है लोक गायक का मतलब, जय-जयकार करने वाले नहीं लोक गायक
Neha Singh Rathore Ka Ba: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर अक्सर यह आरोप लगते रहे हैं कि उनका का एक पॉलिटिकल पार्टी के एजेंड के तहत हैं. ज़ी न्यूज से खास बातचीत में नेहा सिंह राठौर ने बताया कि लोक गायन और लोक गायक का क्या मतलब होता है.