WATCH VIDEO लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पहलवानों के अखाड़े में कूदीं, नया गाना हो रहा वायरल
Thu, 01 Jun 2023-10:09 pm,
Neha Singh Rathore New Song : दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को किसानों का समर्थन मिला था. अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी पहवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है. नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने नए गाने से सरकार पर हमला बोला है. नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'मेडल बहे गंगा धाए ऐ सेंगोल सरकार' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नेहा सिंह राठौर ने एक तरफ पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर तंज कसा है तो वहीं नए संसद भवन को लेकर भी निशाना साधा है.