Banda News: पूजा के चावल छिड़कने पर छिड़ गया संग्राम, पड़ोसियों ने घर में घुसकर किया हमला
Banda Viral Video: घर में गया जी के चावल छिड़कने पर आक्रोशित पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट की जिसका CCTV वीडियो सामने आया है. घटना बांदा शहर के कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले की है. एक परिवार के बुजुर्ग माता-पिता पितरों का पूजन करने के लिए गया जी जा रहे थे इस दौरान वह पूरे मोहल्ले में गया जी के चावल छिड़क रहे थे. चावल छिड़कने को लेकर के एक घर के कुछ लोग नाराज हुए और उनके घर पहुंच गए और घर के लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.