Desi Chhori Ka Dance Video: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर देसी छोरी ने ऐसे मटकाई कमर, सोशल मीडिया पर उड़ गया गर्दा!
Oct 21, 2022, 06:18 AM IST
Bijalee Ke Bil Song: भोजपुरी ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज भोजपुरी गाना बिजली के बिल यूट्यूब पर धमाल मचाने के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बिजली के बिल भोजपुरी गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. शिल्पी राज के बिजली के बिल भोजपुरी गाने पर एक देसी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की गर्दा उड़ा रही है.