New Education Policy: आज से लागू हो रही उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति, जानिए क्या कुछ होगा बदलाव?
Jul 01, 2022, 11:36 AM IST
New Education Policy: उत्तराखंड में 1 जुलाई से नई शिक्षा नीति किया लागू जा रहा है. इस कानून के तहत नया पैटर्न फॉलो किया जायेगा. स्कूल और यूनिवर्सिटी दोनों को नई शिक्षा नीति को मानना होगा. अधिकतर ऐसा होता है कि किताबी जानकारी ज्यादा मिलती है और स्किल्स पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन इस नीति के अनुसार स्किल्स पर भी फोकस किया जायेगा जो आज के समय में जरूरी भी हो गया है. इसके साथ अब ग्रेजुएटिंग स्टूडेंट्स के पास एग्जिट ऑप्शन भी रहेगा. नई शिक्षा वीडियो में देखिए नई शिक्षा नीति से संबंधित पूरी जानकारी.