New Labour Law: हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी से क्या बढ़ेगी आफत? जानिए क्यों पड़ सकता है नया लेबर लॉ भारी...

Sep 16, 2022, 19:32 PM IST

New Labour Law 2022 Implementation Date: "बहुत जल्द लोगों को हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी मिलेगी और केवल 4 दिन ही काम करना होगा", ये बात आपने खबरों में सोशल मीडिया की पोस्ट में न जाने कहां कहां और कितनी ही बार देखा सुना होगा. लेकिन ये नया लेबर कोड यानी न्यू वेज कोड (New wage code) कब से लागू होगा? ये सवाल ज्यादातर नौकरीपेशा के मन में उछाल मारे जा रहा है. 1 अप्रैल 2021 से लागू होने वाले इस कोड को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. कई तरह की अटकलें हैं. लेकिन, सरकार ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई डेडलाइन नहीं दी है. हालांकि, श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2022 से इसे लागू करने की प्लानिंग चल रही है. अब नया वेज कोड आने से कई तरह के बदलाव होंगे. ये बदलाव क्या होंगे और इसका आपपर क्या असर होगा विल्कुल देसी भाषा में बताने के लिए जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link