आज से नए संसद भवन में चलेगा विशेष सत्र, संसद भवन में आज सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन
Sep 19, 2023, 08:52 AM IST
New Parliament Building proceeding: नए संसद भवन में आज से सारा कामकाज शुरू होने जा रहा है। संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर के दिन से ही देश की संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी।