New Rules 2024: साल 2024 की पहली तारीख से बदल जाएंगे ये नियम, कहीं कोई काम अधूरा न रह जाए
Dec 25, 2023, 10:33 AM IST
New Rules 2024: नया साल बस दस्तक देने ही वाला है ऐसे में जरूरी है कि इस बात पर गौर किया जाए कि इस साल का यानी 2023 का कोई काम अधूरा न रह जाए. क्योंकि कई ऐसे नियम हैं जो साल 2024 की पहली तारीख से बदल जाएंगे.