यूपी में बदले टैफिक नियम, नाबालिग को गाड़ी देने पर अब मालिक को सजा और जुर्माना
प्रदीप कुमार राघव Wed, 03 Jan 2024-7:48 pm,
New Traffic Rules in UP: उत्तर प्रदेश नें यातायात के नियम और सख्त कर दिये गये हैं. नाबालिग द्वारा आए दिन दुर्घटना होने के मामले बढ़ते देख अब सरकार नया ट्रैफिक रूल लागू कर दिया है. अब अगर कोई नाबालिग को स्कूटी या बाइक देता है तो पकड़े जाने पर जुर्माना मालिक को देना होगा और 3 साल तक की सजा भी होगी. क्या है यह पूरा नियम देखिये इस वीडियो में.