UPI Fraud: खरीदारी के जोश में न लग जाए चूना, ये 6 टिप्स जान लें तो अकाउंट में नहीं लगेगी सेंध
Oct 07, 2022, 12:49 PM IST
UPI Fraud: आप में से ज्यादातर लोग हर दिन UPI के जरिए हजारों रुपए का लेन करते होंगे. ये लेनदेन कभी फोन पे, कभी गूगल पे तो कभी पेटीएम जैसे कई पेमेंट ऐप का इस्तमाल कर करते होंगे. बेहद आसानी से होने वाले इस लेन देने में धोखाधड़ी भी बेहद आसानी से हो जाती है और आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता. आपको मालूम भी नहीं चलता की आपके साथ किसी ने फ्रॉड कर दिया है और आपको भारी भरकम चूना लग जाता है. लेकिन अगर आप आपनी प्रैक्टिस में थोडा बदलाव ला दें यानी कि इन पेमेंट ऐप के इस्तेमाल करने में थोड़ी सावधानी बरत दें तो आप खुद को लगने वाले चूने से आसानी से बच सकते हैं. जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देंगे जिसे जान और समझकर आप अपने आप को फ्रॉड से बचा सकते हैं...