WATCH: सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी का एक और Video हुआ Viral, आपने देखी क्या?
Aug 08, 2023, 18:50 PM IST
Seema Haider Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का छोटा-सा गांग रबूपुरा इस समय काफी सुर्खियों में है. पहले तो यहां अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा गुलाम हैदर चर्चा और जांच का विषय बन गई. अब सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर ‘झींगुर वाली भाभी’ सभी के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो ने तहलका मचा रखा है. देखिए वीडियो.