दुनिया में आने के बाद बच्चे का मां से ऐसा दुलार आंखें न भर आएं तो कहना
Mar 27, 2023, 13:18 PM IST
newborn baby viral video : बच्चे का मां से दुलार अनोखा होता है. दुनिया में आने के कुछ घंटे बाद नवजात का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.अस्पताल में अपनी मां से लिपट गया नवजात शिशु. मां को उसके गाल से पकड़ रखा था बच्चे ने. लगातार मां से प्यार दुलार दिखाता रहा