`रंगीली बहू` ने रुचिका जांगीड़ और गोरी नगोरी के हरियाणवी गाने पर लचकाई कमर, अदाएं देख घायल हुए यूजर्स
Nov 19, 2022, 18:36 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नई नवेली बहू ने रुचिका जांगीड़ के गाने बहू रंगीली गाने पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देख लोगों को गोरी-नगोरी की याद आ गई. यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. आप भी देखें हरियाणवी गाने पर वायरल डांस का वीडियो....