Varanasi Tent City Ban: वाराणसी टेंट सिटी पर NGT ने लगाई रोक, जानिए अब कब मिलेगा मौका
Sep 21, 2023, 20:02 PM IST
Varanasi Tent City Ban: वाराणसी में गंगा पार बनने वाली टेंट सिटी पर अंतरिम रोक लगा दी गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT), नई दिल्ली के 4 जजों की पीठ ने गंगा नदी तल में टेंट सिटी निर्माण पर तत्काल प्रभाव से अगली सुनवाई तक स्टे दिया है। वहीं, अगली सुनवाई में उत्तर प्रदेश पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को तलब भी किया है।