NIA Action: NIA का लखनऊ में बड़ा एक्शन, विकास सिंह का फ्लैट किया अटैच
Jan 07, 2024, 09:45 AM IST
NIA Action: लखनऊ में एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई के करीबिययों को शरण देने के आरोपी विकास सिंह पर शिकंजा कस दिया है. NIA ने विकास सिंह का फ्लैट अटैच किया है. प्लैट पर कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया गया है.