Raid on PFI: यूपी समेत 13 राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED के छापे, जानें PFI का पूरा इतिहास

Sep 23, 2022, 07:46 AM IST

NIA and ED Raid on PFI Offices: NIA और ED ने उत्तर प्रदेश सहित देश के 13 राज्यों में PFI के ठिकानों और इससे संबंधित लोगों पर छापे मारे हैं. NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष OMA सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर PFI क्या है और इसके ठिकानों पर छापेमारी क्यों हो रही है. तो आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं पीएफआई से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link