ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद नदवी पर NIA का छापा, देखे वीडियो
Jhansi NIA Raid: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुपर कॉलोनी में एनआईए और एटीएस की टीम ने मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर छापा मारा. मुफ्ती खालिद ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के बच्चों को दीनी तालीम देते हैं. 10 घंटे तक चली छानबीन के दौरान टीम ने दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. हिरासत में लेने के दौरान मोहल्ले के लोगों ने घेराबंदी कर नदवी को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की. भीड़ ने उग्र होकर झड़प और धक्का-मुक्की की, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभालते हुए नदवी को हिरासत में लेकर साइबर क्राइम थाना भेज दिया. फिलहाल एनआईए और एटीएस की टीम मुफ्ती खालिद से पूछताछ कर रही है. मामला संदिग्ध विदेशी फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच जारी है.