Nida Khan News: ना बिजनेस, ना फैक्ट्री...मौलाना तौकीर की आलीशान जिंदगी पर इस मुस्लिम लड़की ने की ईडी जांच की मांग
Nida Khan on Tauqueer Raza: 2010 के दंगों का मास्टरमाइंड करार दिये गए मौलाना तौकी रजा की आलीशान जिंदगी पर उन्ही के खानदान की बहू निदा खान ने सवाल उठाए हैं. निदा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके करके कहा है, "तौकीर का बेटा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहा, कोई नहीं जानता तौकीर के पास पैसा कहां से आया, तौकीर के पास बिजनेस और न ही कोई फैक्ट्री, यह फंडिंग कहां से आ रही है, मैं सरकार से मांग करती हूं ईडी की जांच होनी चाहिए. इसी फंडिंग से देश में नफरत फैलाई जा रही है, मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं."